PM Modi is going to visit 4 nations where he will be taking part in various programs. His motive is to attract investors to come to India for investment. On his 6 days visit Modi will be going to Germany, Spain, Russia and Paris.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से 4 देशों की यात्रा पर रवाना हो रहे है. इस दौरे में पीएम जर्मनी, स्पेन, रूस और पेरिस जायेंगे. जहाँ मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही उनका ख़ासा ध्यान विदेशी निवेशकों को भारत की ओर आकर्षित करना होगा. मोदी के 6 दिवसीय दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय की ओर से एक विज्ञप्ति जारी की गई है.